सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर जीरो माइल के पास एक ई-रिक्शा चालक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान सहरसा नगर निगम वार्ड 26 डुमरैल निवासी मोहम्मद निजाम (38) के रूप में हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रैली में शामिल होने गए थे
मृतक की पत्नी अंजुमन खातून ने बताया कि निजाम रोजाना सुबह 6 बजे ई-रिक्शा चलाने निकलते थे। शनिवार को भी वह मस्जिद में नमाज अदा करने और फिर पटेल मैदान में वक्फ बोर्ड के खिलाफ होने वाली रैली में शामिल होने की बात कहकर निकले थे। काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिवार ने खोजबीन शुरू की।
इस बीच पुलिस ने शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की, जिसे देखकर परिजन घटनास्थल पहुंचे। मृतक के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। पत्नी का कहना है कि उनके पति की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। लेकिन हत्या कर शव को ठिकाना लगाया गया है। पुलिस से इस घटना की निष्पक्ष जाँच व कार्रवाई मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार और थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे। एफएसएल और डॉग स्क्वाड की टीम जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। हत्या के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। पुलिस मामले के हर पहलू की जांच कर रही है।