Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/मारपीट कर रहे दो युवक जिंदा कारतूस और बाइक के साथ गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 9, 2025

SAHARSA/मारपीट कर रहे दो युवक जिंदा कारतूस और बाइक के साथ गिरफ्तार

सौरबाजार . आपस में किसी बात को लेकर मारपीट कर रहे दो युवक को बैजनाथपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनपर मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा है. जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमरज्योति ने बताया कि गुरुवार को थाना क्षेत्र स्थित तीरी पंचायत के लक्षमिनियां गांव में विपुल कुमार और शंकर शर्मा किसी मामूली बात को लेकर मारपीट कर रहा था.

जिसकी सूचना बगल के लोगों द्वारा 112 के माध्यम से पुलिस को दी गयी. जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी लेने पर उनके पास से दो जिंदा कारतूस और एक संदिग्ध बाइक बरामद किया गया है. ये लोग पुलिस के पहुंचने से पहले हथियार को कहीं छुपा दिया गया था, जो बरामद नहीं हो पाया है. दोनों पर मामला दर्ज करते हुए शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

एक अभियुक्त व दो वारंटी गिरफ्तार सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने दर्ज अपहरण कांड के फरार एक आरोपित तथा दो वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है. बिहरा थाना के जेएसआई अनुसंधानकर्ता पंकज कुमार ने बताया कि फरार वारंटी बिजलपुर निवासी मिथलेश तांती एवं विंदों तांती को गिरफ्तार किया गया है. वहीं थाना में दर्ज अपहरण कांड के फरार एक आरोपित मधेपुरा जिला अंतर्गत गम्हरिया थाना विनसी मो अफाक अंसारी उर्फ अफाक मियां को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तीनों को न्यायालय भेजा गया है.