सहरसा में नाला निर्माण को लेकर हुए जमीनी विवाद में एक किसान की हत्या कर दी गई। घटना सलखुआ थाना क्षेत्र के गौरदह पंचायत अंतर्गत चौराही वार्ड-3 की है। मृतक की पहचान श्याम यादव (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे।

15 लोगों ने मिलकर किया हमला
घटना सोमवार सुबह 6 बजे की बताई जा रही है। श्याम यादव अपने निजी खेत में चापाकल के पानी की निकासी के लिए नाला बना रहे थे। तभी उनके चचेरे भाई शत्रुघन यादव, रामदास यादव सहित करीब 15 लोगों ने इसका विरोध किया। कहासुनी के बाद मामला हिंसक हो गया। सभी ने मिलकर श्याम यादव और उनके पिता लखुरन यादव पर हमला कर दिया।
लोहे की रॉड से सिर पर वार, मौत
पिता पर हो रहे हमले को देखकर जब श्याम यादव बीच-बचाव के लिए आगे बढ़े, तो आरोपियों ने उनके सिर पर लोहे की रॉड से ताबड़तोड़ वार कर दिया। वह मौके पर ही गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। परिजन उन्हें तत्काल सहरसा सदर अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल (बटरहा) में रेफर किया गया। रात करीब 8 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
परिजनों ने की न्याय की मांग
श्याम यादव दो भाइयों में सबसे बड़े थे और अपने तीन बच्चों और परिजनों की आजीविका खेती से चलाते थे। उनके निधन से परिवार में मातम का माहौल है।