दिल्ली में शुरू हुई प्रेम कहानी समस्तीपुर पहुंचकर बड़े बवाल में बदल गई। प्रेमिका की शिकायत और बवाल के बाद युवक की तय शादी टूट गई और मामला थाने तक जा पहुंचा। यह पूरा मामला समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के सरारी गांव का है। वहीं, मूल रूप से वैशाली जिले के पातेपुर की रहने वाली युवती ने मोहनपुर थाने में सरारी गांव निवासी प्रिंस राय और उसके परिवार वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी दर्ज होते ही युवक घर छोड़कर फरार हो गया है।
क्या हैं युवती के आरोप
दिल्ली के नाथ नगर की रहने वाली 19 वर्षीय युवती ने बताया कि वर्ष 2021 में जब वह नाबालिग थी, उसी दौरान सरारी गांव के प्रिंस राय से उसकी मुलाकात हुई। प्रिंस के पिता रामनरेश राय का मकान युवती के घर के पास बन रहा था, जिससे प्रिंस का आना-जाना शुरू हुआ और नजदीकियां बढ़ गईं।
प्रेम संबंध के दौरान प्रिंस ने शादी का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती भी हो गई। इसके बाद प्रिंस ने उसे बिहार के महुआ स्थित एक अस्पताल में ले जाकर गर्भपात करा दिया। मामला बढ़ने पर दोनों परिवारों ने मिलकर शादी की बात कहकर मामले को शांत किया। इसके बाद प्रिंस अक्सर युवती के दिल्ली स्थित घर आता-जाता रहा और दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहने लगे। इस दौरान कई बार गर्भवती होने पर युवती के बार-बार गर्भपात भी कराए गए।