गोपालगंज नगर थाने के अंतर्गत मानिकपुर गांव में रविवार की रात तिलक समारोह के दौरान एक स्टेज शो में हंगामा हो गया. इस घटना में सहरसा की रहने वाली दो महिला कलाकार, माही और मनीषा तथा उसके बाउंसर के साथ मारपीट की गयी.
हंगामा इतना बढ़ा कि अफरातफरी मच गयी और दोनों महिला कलाकारों और उनके बाउंसर को घायल अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने कलाकारों को पीटा
माही-मनीषा ने बताया कि उन्हें इस कार्यक्रम के लिए 90 हजार रुपये में बुक किया गया था और उन्हें तीन घंटे तक स्टेज शो करना था. कार्यक्रम के दौरान, एक लड़का दो घंटे बाद पैसे देने के लिए स्टेज पर चढ़ा, जिससे माही-मनीषा के बाउंसर को गुस्सा आ गया. बाउंसर ने उसे थप्पड़ मारा, जिसके बाद गुस्साये लोगों ने बाउंसर की पिटाई कर दी. घटना से गुस्साये लोगों ने दोनों कलाकारों पर भी हमला कर दिया. इसके बाद, महिला कलाकारों ने गुस्से में आकर कुर्सी उठायी और लोगों पर फेंक दी, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया. देखते ही देखते बाउंसर और दोनों कलाकारों के साथ मारपीट की जाने लगी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद, माही-मनीषा ने सोमवार को नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया. दोनों कलाकारों ने अपने मूल निवास स्थान के रूप में सहरसा का उल्लेख किया, जबकि वर्तमान पता नगर थाने के हरखुआ में एक किराये के मकान का दिया. नगर इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार प्रभाकर ने इस मामले की पुष्टि की और कहा कि माही-मनीषा की ओर से लिखित शिकायत दी गयी है. पुलिस अब इस मामले में दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त करने के बाद कार्रवाई करेगी. उन्होंने बताया कि दूसरे पक्ष से भी शिकायत मिलने की संभावना है और इस मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई नहीं करेगी.