Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/पाइप में फंसा मिला महिला का शव:मधेपुरा के मुरलीगंज में घास काटने गई महिलाओं ने देखी लाश, नहीं हो सकी है पहचान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, April 29, 2025

MADHEPURA/पाइप में फंसा मिला महिला का शव:मधेपुरा के मुरलीगंज में घास काटने गई महिलाओं ने देखी लाश, नहीं हो सकी है पहचान

मधेपुरा के मुरलीगंज के रामपुर से होकर गुजरने वाली बेलदौर नहर के भीसी पाइप से सोमवार को एक अज्ञात महिला का शव बरामद होने के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया।

घटना उस वक्त सामने आई जब दोपहर करीब एक बजे कुछ महिलाएं घास काटने नहर किनारे गई थीं। तभी उन्हें पास की झाड़ियों से तेज दुर्गंध आने लगी। जब उन्होंने तलाश की तो पाया कि नहर के पाइप में महिला की लाश फंसी हुई है।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना

महिलाओं ने तुरंत गांव वालों को जानकारी दी। इसके बाद मुरलीगंज थाना पुलिस को सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष अजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया।

अब तक नहीं हो सकी पहचान

पुलिस ने महिला की पहचान कराने का प्रयास शुरू कर दिया है। हालांकि शाम तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। थाना अध्यक्ष ने बताया कि आसपास के थानों को भी सूचना भेजी गई है ताकि पहचान में मदद मिल सके।

हत्या या हादसा?

फिलहाल पुलिस हत्या, हादसा या आत्महत्या हर एंगल से जांच कर रही है। शव के पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के कारणों का सही खुलासा हो सकेगा।