और, इस लाल ने आईपीएल में जो कर दिखाया है उससे बिहार ही नहीं बल्कि पूरा इंडिया इत्तेफाक रखता है. वैभव सूर्यवंशी के नाम की गूंज बिहार के CM नीतीश कुमार के कानों में भी पड़ी. जब उन्हें पता चला वैभव ने आईपीएल में शतक जड़ा है और वैसा करने वाले वो सबसे युवा भारतीय हैं, तो उन्होंने उनसे तुरंत ही फोन पर बात की.
बिहार के CM ने 10 लाख रुपये इनाम की घोषणा की
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शतकीय पारी के बाद वैभव सूर्यवंशी से बात की और उन्हें उनकी बेजोड़ इनिंग के लिए बधाई दी. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की ओर से उन्हें इनाम या सम्मान राशि के तौर पर 10 लाख रुपये देने की भी घोषणा की गई. गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक जमाने के बाद वैभव को इनाम के तौर पर मिली ये सबसे बड़ी रकम है.
4 लाख रुपये का इनाम पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में जीता
इससे पहले उन्हें पोस्ट मैच प्रजेन्टेशन में 4 लाख रुपये इनाम के तौर पर मिले थे, जिसमें एक लाख रुपये प्लेयर ऑफ द मैच के, एक लाख रुपये सबसे ज्यादा छक्के के, एक लाख रुपये स्ट्राइकर ऑफ द मैच जैसे इनाम शामिल रहे.
करीब 30 लाख रुपये शतक के बाद मिले
कुल मिलाकर वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय बनने के बाद से करीब 30 लाख रुपये अपनी झोली में डाले हैं, जिसमें से 14 लाख रुपये इनामों के तौर पर मिले हैं. वहीं बाकी की 15.35 लाख रुपये रकम फीस को मिलाकर उन्हें हर मैच खेलने के जो मिलते हैं वो हैं.
वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले मुकाबले में 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था. उन्होंने 38 गेंदों पर 101 रन बनाए थे, जिसमें 11 छक्के शामिल रहे थे.