सहरसा में एक किराना दुकानदार की हत्या का मामला सामने आया है। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर-22 स्थित मकई के खेत से एक युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान खुजरी पंचायत के गम्हरिया गांव निवासी 24 साल के शंकर कुमार के रूप में हुई है।
शंकर कुमार चार बच्चों का पिता था और गांव में किराना दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। वह दो भाइयों में सबसे बड़ा था। मृतक के पिता जनेश्वर यादव के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 5 बजे शंकर अपनी दुकान से तीन दोस्तों के साथ बाइक पर निकला था।
परिजनों ने सोशल मीडिया के जरिए की पहचान
पुलिस के अनुसार शाम 6 बजे बैजनाथपुर पुलिस को मकई के खेत में एक अज्ञात शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से शव की पहचान करने का प्रयास किया। परिजनों ने मोबाइल पर शव की तस्वीर देखकर उसकी पहचान की और घटनास्थल पर पहुंचे।
परिजनों का आरोप है कि शंकर की हत्या गला दबाकर की गई है। उन्होंने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। सहरसा सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला लग रहा है। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया है और मामले की तहकीकात की जा रही है। हत्या के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल सका है।
