सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 स्थित विषहारा मंदिर में में चोरों ने एक प्राचीन मंदिर को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। जहां शुक्रवार की रात चोरों ने सेंध लगाकर लगभग 4.5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण की चोरी कर लिया।
घटना का पता शनिवार सुबह तब चला जब मंदिर के पुजारी कुमारनाथ झा ने मंदिर का ताला टूटा हुआ पाया। मंदिर से चोर मूर्ति पर चढ़ाए गए बहुमूल्य आभूषण, चांदी का मुकुट, सोने की नथिया, चूड़ियां और अन्य कीमती सामान ले उड़े। पुजारी ने तत्काल मंदिर समिति और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलते ही सौरबाजार थाना अध्यक्ष अभिषेक अंजन पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। उनका कहना है कि यह मंदिर क्षेत्र की आस्था का केंद्र है और ऐसी घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि इलाके में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस अभी तक किसी बड़े मामले का खुलासा नहीं कर पाई है। इस घटना के बाद लोगों ने मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। स्थानीय नागरिकों ने पुलिस से चोरों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
