सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के दिवरा गांव वार्ड 12 में एक महिला की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका के ससुराल वाले उसकी दाह संस्कार में लगे थे। इसी बीच ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया और मामले की जांच में जुट गई।
मृतका की पहचान नवहट्टा थाना क्षेत्र के दिवरा गांव वार्ड 12 निवासी सरोज शाह की पत्नी अलखा देवी(32) के रूप में हुई है। मृतका के दो संतान हैं। जिसमें एक लड़का और एक लड़की शामिल हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पति पत्नी के बीच घरेलू विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद गुस्से में आकर पत्नी ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हैं।
मृतका के भसुर मनोज कुमार ने बताया कि रविवार की देर शाम पति पत्नी में घरेलू विवाद को लेकर लड़ाई हुई थी। जिसके बाद पत्नी ने गुस्से में कमरा बंद कर लिया और खुद फांसी से लटक कर आत्महत्या कर ली। घटना के बारे में जब आसपास के लोगों को जानकारी हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। नवहट्टा थाने की पुलिस पहुंची तो मृतका के दाह संस्कार की तैयारी की जा रही थी।
नवहट्टा थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला की संदिग्ध मौत हुई और परिजन दाह संस्कार में जुटे हैं। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। इस संदर्भ में अब तक मृतका के परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। लेकिन पुलिस उसके पति से पूछताछ कर रही है।
