Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News : शराब तस्करों की फिर मनमानी, पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास; सहरसा में भागते समय फायरिंग - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, January 8, 2025

Bihar News : शराब तस्करों की फिर मनमानी, पुलिसकर्मियों को कुचलने का प्रयास; सहरसा में भागते समय फायरिंग



बिहार में एक तरफ शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है तो दूसरी तरफ चोरी छिपे शराब कारोबार में जुटे तस्कर पुलिस को कुचलने और फायरिंग करने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा घटना सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर की है। चार पहिया वाहन से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और अन्य आपत्तिजनक सामान ले जाने की सूचना पर गश्ती में तैनात पुलिसकर्मियों ने रोकने का प्रयास किया को तस्करों ने कुचलने के अंदाज में गाड़ी का रुख कर दिया। इसमें असफल रहे तो भागने के क्रम में तस्करों ने सिमरी बख्तियारपुर पुलिस पर फायरिंग कर दी। सिमरी बख्तियारपुर पुलिस के दो सब इंस्पेक्टरों ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई। घिरता देख अपराधी पुलिस को चकमा देकर स्कॉर्पियो और अंग्रेजी शराब को छोड़ कर फरार हो गए। रुकने का इशारा किया तो और तेज की रफ्तार
सिमरी बख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि सोनवर्षा राज थाना से सूचना मिली कि एक उजले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब या कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री सिमरी बख्तियारपुर की तरफ ले जायी जा रही है। सूचना पर सिमरी बख्तियारपुर थाना पुलिस रंगीनियां चौक पर गश्ती के दौरान पहुंची। इसी दौरान एक उजले रंग की स्कॉर्पियो तेज रफ्तार से आती हुई नजर आई। उसे टॉर्च का इशारा देकर रुकने को कहा गया तो वह गाड़ी और तेज हो गई। एसडीपीओ ने कहा कि उस गाड़ी के ड्राइवर का इरादा पुलिसकर्मियों को कुचलने का ही था। खुद को बचाने के बाद पुलिस ने पीछा शुरू किया तो चारपहिया वाहन सवार अपराधियों ने गोली चला दी। गोली चलने के बाद सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार और बलदेव राम ने भी आत्मरक्षार्थ गोली चलाई।
दो थानों की पुलिस पीछे पड़ी तो छोड़ भागे गाड़ी
पुलिस के पीछा शुरू करने पर वाहन सवार स्कॉर्पियो को लेकर रानीबाग होते हुए घुड़दौड़ की तरफ मुड़ गए। वह गाड़ी बनमा इटहरी थाना की तरफ जाने लगी तो सिमरी बख्तियारपुर पुलिस ने उस थाने को भी सूचित किया। इसके बाद वाहन पहाड़पुर बाजार की तरफ भागने लगी। पुलिस ने लगातार पीछा करना जारी रखा तो वाहन सवार दो अपराधी कब्रिस्तान पहाड़पुर के पास वाहन छोड़ भाग गए। पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो 2116 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।