पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपये का हीरोइन बरामद
नववर्ष में गांजा व स्मैक खेपाने के चक्कर में था तस्कर
खगड़िया. नये साल से एक दिन पहले पुलिस ने सूखा नशा पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने अलग-अलग थाना क्षेत्र से बुधवार को गांजा व हीरोइन बरामद किया है. जब्त गांजा व हीरोइन की अनुमानित कीमत लगभग 17 लाख रुपये बताया जा रहा है. साथ ही चार प्रतिबंधित नशीली पदार्थ तस्कर को भी गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से चार चक्का वाहन भी जब्त किया गया है. बुधवार को एसपी राकेश कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के पटेल चौक स्थित आर्यावर्त होटल के कमरे से छापेमारी कर एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी गांजा तस्कर शहर के एक होटल में ठहरा हुआ है. शहर के होटल में बीती रात छापेमारी की गयी. इस दौरान आर्यावर्त होटल के कमरे के बाथरूम दो सूटकेस बरामद हुआ. सूटकेस की खोलकर जांच की गयी तो पैकिंग 27 किलो गांजा बरामद हुआ. जिसका कीमत लगभग 13.50 लाख रुपये बताया गया. कमरे में ठहरे युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो गांजा तस्करी की बात कबुली. एसपी ने बताया कि गांजा तस्कर मड़ैया थाना क्षेत्र के जयकृष्ण भगत के पुत्र शिव कुमार को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार गांजा तस्कर के विरूद्ध चित्रगुप्त नगर थाना में कांड संख्या 168/25 दर्ज कर लिया गया. बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्कर का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. तस्कर के पास से एक मोबाइल, एटीएम कार्ड-04, ग्रीन कार्ड-01, आधार कार्ड-01, पैन कार्ड-01, नकद-300 रुपये बरामद किया गया. यह कार्रवाई एएसपी मुकुल रंजन के नेतृत्व में की गयी. छापेमारी में सदर पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह, चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष चन्द्रकांत कुमार, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक आनंद राज व अजीत कुमार सहित पुलिस मौजूद थे.
एनएच 31 पर वाहन चेकिंग के दौरान हीरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार
एसपी राकेश कुमार ने बताया कि पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 बजरंग बली के समीप वाहन चेकिंग के दौरान चार चक्का वाहन से 200 ग्राम स्मैक (हीरोइन) बरामद किया गया. साथ ही तीन स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि भागलपुर से खगड़िया की तरफ चार चक्का वाहन संख्या बीआर-01इके 1625 से स्मैक लेकर जा रहा है. एनएच 31 पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीनों तस्कर को 200 ग्राम हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी ने बताया कि गोगरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ निवासी शशि यादव के पुत्र सौरभ कुमार, परबत्ता थाना क्षेत्र के सलारपुर निवासी दिवाकर प्रसाद यादव के पुत्र रूपक कुमार व सलारपुर निवासी सियाराम यादव के पुत्र परमानंद यादव को हीरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया. बताया कि गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. तीनों तस्कर के विरूद्ध पसराहा थाना में कांड संख्या 258/25 दर्ज किया गया है. तस्कर का आपराधिक इतिहास पता लगाया जा रहा है. बरामद हीरोइन का अनुमानित राशि तीन लाख रुपये बताया जा रहा है. छापेमारी में पसराहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार, एसआइ रिंशु कुमार, एएसआई बुल्लु चौधरी, सिपाही अभिमन्यु कुमार, मंगल कुमार, रंजन कुमार शामिल थे.
जल्दी अमीर बनने के चक्कर में युवा बन रहे अपराधी
शराब, गांजा, स्मैक, हथियार तस्कर व अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल अधिकांश युवा वर्ग ही है. जिका उम्र 18 से 30 वर्ग का बताया जाता है. युवा जल्द अमीर बनने के चक्कर में आपराधिक गतिविधियों में शामिल हो रहे हैं. चकाचौंध की दुनिया में अपनी इच्छा पूरा करने के लिए गलत कदम उठा रहे हैं. रुपये की लालच में शराब, गांजा, स्मैक, हथियार तस्करी व अन्य आपराधिक गतिविधि में शामिल हो रहे हैं. ऐसे ही मामले में मड़ैया निवासी गिरफ्तार गांजा तस्कर शिव कुमार शामिल हो गए. बताया जाता है कि शिव कुमार के पिता किरान दुकान चलाते हैं. पिता और उन पर कर्ज दबाव है. कई बार गांव के महाजन द्वारा रुपये को लेकर मारपीट भी किया. कर्ज को लेकर जमीन भी बेच दिया. इसी दबाब में शिव ने गांजा तस्करी शुरू कर दी. हालांकि पुलिस की हर आपराधिक गतिविधियों पर पैनी नजर रहती है. पुलिस की चंगुल से कोई भी अपराधी ने बच सका.
सूखे नशे की लत में डूबता जा रहा युवा
जिले की युवा खासकर सूखे नशे की लत में डूबता जा रहा है. जैसे स्मैक, गांजा, कोडिन युक्त कप सिरप, ब्राउन सूगर आदि वैकल्पिक नशे के रूप में युवा धड़ल्ले से कर रहे हैं. आज भारत का भविष्य कहे जाने वाले युवा नशे की लत में इतना डूबा जा रहा है कि उन्हें अपना होने का कोई मोल ही मालूम नहीं है. यह एक सभ्य समाज के लिए बहुत ही चिंतनीय है. इसका प्रमुख कारण यह है कि नशीले पदार्थों का आसानी से उपलब्ध हो जाना. जिससे युवा पीढ़ी आकर्षित होकर नशे की चंगुल में फंस जाते हैं. बताया जाता है कि गांजा व स्मैक युवाओं को आसानी से मिल जाता है.
क्या आर्यावर्त होटल अवैध कारोबार का बन गया ठिकाना
शहर के पटेल चौक स्थित आर्यावर्त होटल अवैध कारोबार का ठिकाना बन गया है. लोगों की माने तो इसी होटल में तिलक प्रोफिशिएंट बैंक संचालित किया जा रहा था. इस बैंक में सैकड़ों लोगों ने जमा पूंजी जमा किया था. जिले के चौथम,मानसी, महेशखूंट, गोगरी व परबत्ता व नगर परिषद क्षेत्र के लोगों ने करोड़ों रुपये जमा किया था. समय अवधि पर जमा पूंजी लौटाने की बात कही थी. लेकिन, इससे पहले बैंक के कर्मी व संचालक फरार हो गया. शहर के दर्जनों फुटकर विक्रेताओं का लाखों रुपये जमा था. हालांकि उपभोक्ताओं ने बताया कि इस बैंक संचालन में होटल मालिक भी शामिल था. बैंक संचालक के विरूद्ध उपभोक्ताओं ने धरना प्रदर्शन भी किया था. इधर, फिर होटल में गांजा मिलना, होटल संचालक को शंका के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है.