मधेपुरा में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। शराब पीने के आरोप में एक एसआई और एक पीटीसी (सिपाही) को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। एसपी के इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल, तीन जनवरी की रात में एसपी संदीप सिंह ने गुप्त सूचना पर गम्हरिया थाने का औचक निरीक्षण किया था।
निरीक्षण के दौरान ड्यूटी में लगाए गए दो पुलिस पदाधिकारी पीटीसी मो. वासिद खान एवं एसआई मनोज कुमार नशे की हालत में पाए गए। ब्रेथ एनेलाइजर से जांच किए जाने पर दोनों के शराब पीने की पुष्टि की गई। दोनों के विरुद्ध गम्हरिया थाना में अप्राथमिकी दर्ज कर करते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही दोनों पुलिस पदाधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शुक्रवार की रात में नशे की हालत में पकड़ाए जाने पर पहले ब्रेथ एनेलाइजर मशीन से जांच की गई। फिर सदर अस्पताल में ब्लड सैंपल लेकर जांच की गई। इसके बाद रातभर दोनों गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी सदर थाना के हाजत में रहे। शनिवार को दाेपहर बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
दूसरी तरफ एसपी के इस कार्रवाई की हर ओर चर्चा हो रही है। लोगों का कहना है कि शराब पकड़ने वाली पुलिस ही जब इस तरह शराब का सेवन करेगी तो शराबबंदी कैसे सफल कैसे सफल हो पाएगी। इसलिए तो बिहार में शराबबंदी के बावजूद लोगों को आसानी से शराब मिल जाती है।
