घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। मृत किशोरों की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी मंशा टोला निवासी मोहम्मद अली का पुत्र फुरकान अली, मंशा टोला गांव निवासी मोहम्मद टुनटुन का पुत्र समीर आलम तथा तिसरा हबीबुल्लाह आलम के रूप मे की गई है।
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि एक डेमो पैसेंजर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज जा रही थी। इस दौरान तीनों किशोर रेलवे ट्रैक पर बैठकर पबजी गेम खेल रहे थे। पबजी खेलने के दौरान तीनों कान मे हेडफोन लगाए हुए थे जिसके कारण तीनो किशोर को ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और तीनों घटना के शिकार हो गए और मौत के मुंह मे समा गए है।घटनास्थल पर पहुंच पुलिस मामले कि जांच पड़ताल करने मे जुटी हुई है। इधर घटना के सूचना मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
एसडीपीओ वन विवेक दीप ने बताया कि तीनों मृत बच्चों की पहचान कर ली गई है। बताया जाता है कि तीनों बच्चे रेलवे ट्रैक पर बैठकर कान में हेडफोन लगाकर गाना सुन रहे थे। जिसके दौरान उन्हें ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी और तीनों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है।
