अमर अक्की/सहरसा
मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित एवं अवकाश पर चले जाने के कारण कहरा अंचलाधिकारी सौरभ कुमार पर जिला प्रशासन के द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके कार्य से तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए जिला राजस्व शाखा में निर्धारित किया गया है।
समाहर्ता द्वारा जारी किए गए पत्र के अनुसार उनसे दो बार स्पष्टीकरण मांग किया गया था। जिसका कोई उचित जवाब नहीं दिया गया। अंचलाधिकारी के कार्य प्रणाली के कारण सरकार द्वारा निर्धारित सभी मानक पर अत्यंत निकले पायदान पर बना हुआ है। यह स्थिति अंचलाधिकारी स्वेच्छाचारित मनमानेपन एवं उच्च अधिकारी के आदेश की अवहेलना को दर्शाता है। जिस कारण कार्य निष्पादन हेतु अंचलाधिकारी के सभी कार्यों से तत्काल प्रभाव से मुक्त करते हुए जिला राजस्व शाखा में योगदान देने का निर्देश दिया। वहीं महिषी राजस्व अधिकारी मनीषा कुमारी को तत्काल कहरा अंचल का अतिरिक्त प्रभार दिया है।
