Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/सहरसा : अब चार पंचायत पर पस्तपार थाना का क्षेत्राधिकार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 22, 2024

SAHARSA/सहरसा : अब चार पंचायत पर पस्तपार थाना का क्षेत्राधिकार


सहरसा : अब चार पंचायत पर पस्तपार थाना का क्षेत्राधिकार


पस्तपार पुलिस शिविर को थाना के रूप में उत्क्रमित किए जाने के फलस्वरूप राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक एवं भौगोलिक दृष्टिकोण से पतरघट थाना का दो पंचायत को पस्तपार थाना में शामिल किया गया है।।

ज्ञात हो कि वर्ष 1993 में सौर बाजार थाना से 11 पंचायत को काटकर पतरघट ओपी एवं पस्तपार पुलिस शिविर बनाया गया था। जिसमें 9 पंचायत का पतरघट ओपी एवं 2 पंचायत का पस्तपार पुलिस शिविर संचालित था। वर्ष 2008 के बाद से पतरघट ओपी एवं पस्तपार पुलिस शिविर को थाना का दर्जा देने की मांग उठने लगी थी। सरकारी स्तर से इसी वर्ष पहले पतरघट ओपी को थाना में उत्क्रमित किया गया। उसके बाद पस्तपार पुलिस शिविर को थाना का दर्जा मिला था। सरकारी स्तर से पस्तपार थाना में पस्तपार एवं धबौली पूर्वी पंचायत के आलावा पतरघट थाना क्षेत्र का पामा एवं किशनपुर पंचायत को शामिल किया गया है। अब पतरघट थाना में पतरघट, विशनपुर, धबौली पश्चिमी, धबौली दक्षिणी, गोलमा पूर्वी, गोलमा पश्चिमी एवं जम्हरा पंचायत रखा गया है। आरक्षी अधीक्षक ने पस्तपार थाना को पत्र जारी कर क्षेत्राधिकार के अधिसूचना की प्रति थाना के तख्ती संख्या -16 में संधारित करते हुए तदनुसार अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विधि-व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य कार्य संधारित करने का निर्देश दिया है। पतरघट थाना क्षेत्र का पामा एवं किशनपुर पंचायत अपराधिक घटनाओं के लिए सुर्खियों में रहता था। जिस पर नियंत्रण रखना पस्तपार पुलिस के लिए चुनौती बना रहेगा।