Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/साई क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित माँ रमना कप का किया गया उद्घाटन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, December 26, 2024

SAHARSA/साई क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित माँ रमना कप का किया गया उद्घाटन


सहरसा के मुरली बसंतपुर गांव में आयोजित साई क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित माँ रमना कप का आज विधिवत उद्घाटन "सिटी हॉस्पिटल" के मशहूर सर्जन डॉक्टर_आर_के_रवि जी, जिला परिषद रजनीश रंजन, जिला परिषद बिट्टू कुमार सिंह ,अंजनी महतो सरपंच , समाज सेवी भगवान राय,छात्र राजद जिला सचिव प्रजापति_मुरारी_कुमार द्वारा किया गया... उद्घाटन मैच में महिषी ने बसोना को पराजित किया ।
यह टूर्नामेंट कोसी के मशहूर नेता डॉक्टर in शिलेंद्र_कुमार के नेतृत्व में संचालित है। लेकिन किसी कारण बस डॉक्टर शिलेंद्र कुमार उपस्थित नहीं हो सके।।।। सभी जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण को बधाई!! हम लोग आशा करते हैं कि फाइनल तक यह टूर्नामेंट अच्छा से संपन्न हो!!