Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/पुरानी रंजिश में मर्डर का आरोपी अरेस्ट:सहरसा में रड से किया था हमला, पटना में इलाज के दौरान गई थी जान - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Saturday, December 21, 2024

SAHARSA/पुरानी रंजिश में मर्डर का आरोपी अरेस्ट:सहरसा में रड से किया था हमला, पटना में इलाज के दौरान गई थी जान


सहरसा में 18 दिसंबर को राजेश साहा उर्फ राजू बंगाली पर अज्ञात बदमाशों ने रड से हमला किया था। परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उसकी 19 दिसंबर को मौत हो गयी थी। इस मामले को लेकर परिजनों ने सदर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार बदमाश मौसम कुमार ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उसने बताया कि पुरानी रंजिश और कुछ पैसे की लेन देन को लेकर हत्या की है। ये अपराधी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। आर्म्स एक्ट मामले में पूर्व में भी जेल जा चुका है।

घटना में प्रयुक्त लोहे को रड को किया जब्त

एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि इस कांड को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने साक्ष्य संकलन के लिए FSL की टीम को बुलाया और घटना स्थल से कुछ ही दूर पर घटना में प्रयुक्त लोहे का रड को बरामद किया।

 - Dainik Bhaskar

गठित टीम ने आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। तकनीकी और मानवीय सूचना के आधार पर घटना के मुख्य आरोपी मौसम कुमार, पिता महेश दास को 20 दिसंबर को सदर थाना क्षेत्र के मसोमात पोखड़ से गिरफ्तार किया गया।