सहरसा के सदर थाना क्षेत्र के मीर टोला स्थित वार्ड नंबर 7/38 में बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक 50 साल के व्यक्ति को रॉड से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल की पहचान राजेश सहाय उर्फ राजू बंगाली के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के एक चप्पल व्यापारी के यहां नौकरी करता था।
घटना के बाद परिजनों ने घायल को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच रेफर किया, लेकिन परिजन उसे वेदांता अस्पताल में भर्ती करवा दिया, जहां वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।
घटना की जानकारी जख्मी के परिवार के अनुसार, राजेश ने रात को खाना खाने के बाद सिगरेट पीने के लिए अपने घर के पास एक किराना दुकान पर जाने की योजना बनाई थी। उसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने उसे रड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
राजेश की पत्नी ने बताया कि जब वह बर्तन धो रही थी, तभी किसी ने आकर सूचना दी कि उनके पति को मार दिया गया है। वह दौड़कर घटनास्थल पर पहुंची और देखा कि उसके पति की आंख की पुतली बाहर निकल आई थी, माथा और मुंह कटे हुए थे और उनका शरीर खून से सना हुआ था।
पुलिस जांच जारी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के बारे में जानकारी जुटाने के लिए इलाके में छानबीन की जा रही है। घटना के पीछे किसी व्यक्तिगत दुश्मनी या आपसी विवाद का संदेह भी जताया जा रहा है।
घटना ने क्षेत्र में दहशत पैदा कर दी है, और लोग इस तरह की हिंसक वारदातों से चिंतित हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा और मामले की तहकीकात जारी है।
