Saharsa Crime News: बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बेखौफ बदमाशों ने शनिवार (14 दिसंबर) की शाम को एक मेडिकल स्टोर में घुसकर दुकानदार की हत्या कर दी. बदमाशों ने दुकानदार के सिर में गोली मारकर आराम से फरार हो गए. जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव की है. मृतक मेडिकल दुकानदार का नाम 40 वर्षीय रेवती रमण मंडल है, जो बसनही थाना क्षेत्र के झिटकिया गांव का रहने वाला था.
सरेशाम हुए इस घटना के बाद पूरे इलाके ने सनसनी फैल गई है. घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि मृतक मेडिकल दुकानदार अपने दुकान में बैठा हुआ था तभी कुछ अज्ञात अपराधी आए और दुकानदार के सिर में गोली मारकर फरार हो गए. जिससे दुकानदार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. इधर मृतक के परिजनों ने पुराने जमीनी विवाद में हत्या की आशंका जाहिर की है. पीड़ि परिजनों का कहना है कि आपसी डियादी में पूर्व से ही 6 कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.
वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन करते हुए अपराधियों की तलाश में जुट गई है. उधर सहरसा पुलिस ने एडवोकेट दुलारचंद शर्मा हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दुलारचंद शर्मा की सिमरीबख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार एनएच बायपास के समीप बीती 28 अक्टूबर की सुबह गोली मारकर हत्या की गई थी. पुलिस ने मुख्य आरोपी संतोष कुमार शर्मा को हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त संतोष कुमार ने अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया था. संतोष के पिता उमेश शर्मा की हत्या अधिवक्ता दुलारचंद शर्मा ने ही करवाई थी.
