Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/उत्पाद विभाग की कार्रवाई मे 66 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 17, 2024

SAHARSA/उत्पाद विभाग की कार्रवाई मे 66 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार


नव वर्ष में नशे की खपत को देखते तस्कर इन दिनों बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित अन्य तरह के नशे के उत्पाद जुटाने में जुटे हैं,लेकिन उत्पाद विभाग एवं पुलिस लगातार इनके मनसूबे पर पानी फेरने में जुटा है,जिससे छटे एवं बड़े तस्कर पकड़े जा रहे हैं।उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई में जुटा है, जिससे तस्करों में बैचेनी है।


जांच के दौरान तस्कर सहित पीने वाले गिरफ्तार किए जा रहे हैं।

सहायक आयुक्त मद्यनिषेध संजीव कुमार ठाकुर ने बताया कि सोमवार की देर संध्या सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नंबर 14 में छापेमारी कर 66 लीटर विदेशी शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।जप्त शराब में विभिन्न ब्रांड एवं अलग-अलग मात्रा के कुल एक सौ बोतल विदेशी शराब जप्त किया गया है।

उन्होंने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड 14 निवासी मणिलल यादव के पुत्र तस्कर मुकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि विभाग एवं जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में आगामी नव वर्ष को देखकर सघन छापामारी की जा रही है।जिससे शराब तस्कर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जा सके। छापेमारी में निरीक्षक मद्यनिषेध संजीत कुमार, एएसआई अविनाश कुमार, मद्यनिषेध सिपाही दिलीप कुमार सहित अन्य उत्पाद बल शामिल थे।