Kosi Live-कोशी लाइव Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, December 11, 2024

Road Accident: सहरसा में भीषण सड़क हादसा, बाइक और ऑटो की टक्कर में युवक की मौत


Road Accident: सहरसा जिले के सौरबाजार से दुखद खबर सामने आ रही है. जहां पर सड़क दुघर्टना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कढ़ैया पंचायत की है. जानकारी के अनुसार कांप पश्चिमी पंचायत के रजबंधा गांव निवासी रामविलास चौधरी का 19 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार अपने ननिहाल कढ़ैया गांव से वापस अपने गांव रजबंधा लौट रहा था. रास्ते में कढ़ैया गांव के पास ही विपरीत दिशा से आ रही एक सीएनजी ऑटो से टकरा गयी.

इलाज के दौरान मौत

धक्का मारने के बाद ऑटो चालक भाग गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक को स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सौरबाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना के बाद सौरबाजार पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

दुर्घटनाग्रस्त युवक की मौत के बाद लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर भी सवाल उठाया. मामले में नवपदस्थापित थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन ने बताया कि सड़क दुघर्टना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हुई है. मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. आगे की प्रक्रिया की जा रही है.