बीपीएससी अभ्यर्थियों पर छोड़ा गया वाटर कैनन
इस दौरान छात्रों को दौड़ा-दौड़ा कर मारा गया, जिसमें कई छात्रों को काफी चोटें आईं हैं. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर वाटर कैनन भी छोड़ा गया. एक छात्र ने रो-रोकर बताया कि उसका हाथ टूट गया है. ये पुलिस अधिकारी जो, यही परीक्षा पास करके आते हैं और अभ्यर्थियों पर ही लाठी चलाते हैं. हमने नहीं सोचा था ऐसा किया जाएगा. अभ्यर्थियों ने कहा, "हमने कभी नहीं सोचा था कि प्रशासन ऐसा कुछ करेगा." एक अभ्यर्थी ने कहा, पुलिस ने मुख्यमंत्री आवास की ओर मार्च कर रहे छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारें कीं.
आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया
बता दें कि पुलिस लाठीचार्ज के बाद आक्रोशित छात्रों का हंगामा और बढ़ गया. हालांकि अब माहौल शांत है और सरकार के प्रशासनिक अधिकारी ने आश्वासन दिया है कि सरकार अभ्यर्थियों की मांगों पर चर्चा के लिए तैयार है. छात्रों की पांच सदस्यीय कमेटी अभी मुख्य सचिव से बात करेगी ताकि उनकी समस्याओं और मांगों पर कुछ निर्णय लिया जा सके. इसके बाद ही छात्र आगे फैसला लेंगे.
