Kosi Live-कोशी लाइव KHAGARIA/नव वर्ष के पूर्व खगड़िया को मिला नया एस पी राकेश कुमार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, December 29, 2024

KHAGARIA/नव वर्ष के पूर्व खगड़िया को मिला नया एस पी राकेश कुमार


नव वर्ष के पूर्व खगड़िया को मिला नया एस पी राकेश कुमार (2013)

निवर्तमान एस पी चंदन कुशवाहा को मिली प्रोन्नति, मुजफ्फरपुर के डी आई जी बने

ANA/ Arvind Verma

खगड़िया। नव वर्ष के पूर्व ज़िला को मिला नया एस पी राकेश कुमार (2013) । बिहार सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार बिहार अग्निशमन सेवा, पटना में बतौर अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्निशमन पदाधिकारी, के पद पर कार्यरत अनुभवी आई पी एस राकेश कुमार को खगड़िया का पुलिस अधीक्षक के पद पर पदासीन किया गया है। बेगुसराय जिले में बीएमपी में बतौर कमांडेंट रहते वर्षों पूर्व कुछ दिनों के लिए खगड़िया पुलिस अधीक्षक के पद पर अतिरिक्त प्रभार में रह चुके हैं। नव पदस्थापित पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार का बिहारी पॉवर ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ अरविन्द वर्मा ने खगड़िया जिले में हार्दिक स्वागत करते हुए बधाई एवं नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। आगे डॉ वर्मा ने कहा नए एसपी राकेश कुमार एक तजुर्बेकार अधिकारी हैं। डिजिटल युग में साइबर क्राइम की संख्या में बढ़ौतरी हो रही है। साइबर क्रिमिनल के पसीनेकड़क अधिकारी के रूप में इनकी चर्चा पूरे बिहार में होती रही है। इनके पदस्थापना की ख़बर आग की तरह ज़िले में फैल गई।अपराधकर्मियों, शराब माफियाओं तथा सफेदपोश नेताओं में भी दहशत व्याप्त हो गया है। संगीन अपराध करने वाले अपराधी ज़िले को छोड़ने की तैयारी में जुटे हैं। डॉ वर्मा ने आशा व्यक्त किया है कि नए साल में नए एसपी ज़िला वासियों को नई सौगात जरुर देंगे। सनद रहे, निवर्तमान एस पी चंदन कुशवाहा की प्रोन्नति मुजफ्फरपुर के डी आई जी पद पर हुआ है।