Kosi Live-कोशी लाइव MADHEPURA/तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, मौत: दो की हालत गंभीर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, December 24, 2024

MADHEPURA/तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा, मौत: दो की हालत गंभीर


मृतक अंकित कुमार की फाइल फोटो।

मधेपुरा के भर्राही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरपट्टी गांव के पास एनएच-107 पर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मां और अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

मृतक की पहचान मुरलीगंज थाना क्षेत्र के जीतापुर राम सिंह टोला वार्ड दो निवासी सुशील यादव के बेटे प्रिंस कुमार उर्फ अंकित कुमार (21) के रूप में हुई। घटना सोमवार शाम करीब पांच बजे की है।

हाईवा से हुई थी टक्कर

मृतक के परिजनों ने बताया कि प्रिंस कुमार दो बच्चों को बाइक पर बैठा कर जीतापुर से मधेपुरा की तरफ आ रहा था। रास्ते में सुंदरपट्टी पेट्रोल पंप के समीप विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।

घटना के बाद चालक हाईवा लेकर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने घायलों को मधेपुरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रिंस कुमार उर्फ अंकित की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज से भी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

घटना के बाद रोते बिलखते परिजन। - Dainik Bhaskar
घटना के बाद रोते बिलखते परिजन।

अस्पताल ले जाने के दौरान गई जान

परिजन उसे नेपाल के विराटनगर न्यूरो हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे। लेकिन देर रात रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। मौत के बाद मंगलवार की सुबह उसे सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। सदर थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया।

बताया गया कि मृतक के पिता सुशील यादव की भी कुछ साल पहले सड़क दुर्घटना में ही मौत हुई थी। प्रिंस दो भाई और एक बहन में सबसे बड़ा था। वह घर में अकेले कमाने वाला था। उनकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।