मधेपुरा में पुलिस मुख्यालय के आदेश पर शुक्रवार को विभिन्न जगहों पर फरार वारंटियों के घर कुर्की की कार्रवाई की गई। हालांकि, लंबे समय से फरार वारंटियों ने मौके पर ही सरेंडर कर दिया। इस कारण वारंटियों के घर ज्यादा तोड़फोड़ नहीं की गई। जयपालपट्टी में दरवाजे को तोड़ा जा रहा था, इसी दौरान आरोपी ने सरेंडर कर दिया।
एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर एसपी ने मधेपुरा में प्रभावकारी कुर्की करते हुए इसकी संख्या शुन्य करने का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर मेरे नेतृत्व में मधेपुरा थाना से सभी पदाधिकारी, कर्मियों, चौकीदारों की टीम बनाई गई थी। टीम ने कुर्की शुरू किया।
4 बदमाशों की हुई गिरफ्तारी
जयपालपट्टी वार्ड नंबर-14 निवासी राजेंद्र यादव के बेटे नंदन यादव, कर्पूरी चौक निवासी चंदेश्वरी ऋषिदेव के बेटे रोहित कुमार, पुरानी बाजार वार्ड नंबर-10 निवासी स्व. दिनेश राय के बेटे मिथुन कुमार और पुरानी बाजार वार्ड नंबर-10 निवासी मो. लाल के बेटे मो. मोना को गिरफ्तार किया गया। मो. मोना उत्पाद विभाग के अभिरक्षा में है। गणेशस्थान निवासी शिवनाथ यादव के बेटे अमरेश यादव की मृत्यु हो चुकी है।
