Kosi Live-कोशी लाइव Madhepura Bihar News : दवा दुकानदार की गोली मार हत्या कर लाश फेंकी, तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने उगले राज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 6, 2024

Madhepura Bihar News : दवा दुकानदार की गोली मार हत्या कर लाश फेंकी, तीन आरोपियों ने पुलिस के सामने उगले राज

Bihar Police Investigation : 30 घंटे के अंदर एक हत्या का राज खुला। तीन आरोपी गिरफ्तार हुए। दवा दुकानदार की गोली मारकर हत्या करने के बाद सड़क किनारे लाश फेंक गए थे। अब हत्या की वजह सामने आ गई है।


मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुरसंडी से मराठी जाने वाली नहर पर मंगलवार की रात दवा दुकानदार मो. सबुल उर्फ नसबुल (45) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्याकांड में शामिल तीन नामजद आरोपियों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के पास से दो मोबाइल जब्त हुआ है। इसकी जानकारी शुक्रवार को उदाकिशुनगंज के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने दी।


नहर किनारे फेंक दिया था शव

उन्होंने बताया कि घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था। 30 घंटे के भीतर मामले का उद्भेदन करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियाें में पुरैनी थाना क्षेत्र के फूलपुर वार्ड सात के सरयुग साह के बेटे श्रीकांत साह, मणिकलाल साह के बेटे अमोद कुमार और आलमनगर थाना क्षेत्र के फोरसाही गांव के घनश्याम साह शामिल हैं। मंगलवार की देर संध्या बेखौफ बदमाशों ने मो. सबुल उर्फ नसबुल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद बदमाशों ने पुरैनी से कड़ामा जाने वाली प्रधानमंत्री सड़क में बासुदेवपुर-कड़ामा के बीच बांसबाड़ी के समीप सड़क किनारे शव को फेंक दिया था। घटना की सूचना पुलिस को सुबह में मिली।
विज्ञापन



दुकान बंद कर घर जाने के दौरान मारी थी गोली

आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनबाड़ा पंचायत के वार्ड नौ चकरामी बासा निवासी मो. मुस्लिम के बेटे सबुल उर्फ मो. नसबूल पुरैनी मुख्यालय के डुमरैल चौक के समीप दवा की दुकान चलाता था। वह मंगलवार की संध्या में प्रत्येक दिन की तरह दुकान बंद कर वापस अपने घर जा रहा था। जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों को काफी चिंता होने लगी। रात्रि में मोबाइल के माध्यम से उसकी खोजबीन शुरू की गई, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। बुधवार की सुबह लगभग छह बजे पुलिस के माध्यम से सूचना दी गई की मो. सबूल का शव कड़ामा के मराठी नहर के समीप से बरामद हुआ है।



बेटे ने दर्ज कराई थी एफआईआर

एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि चार दिसंबर की सुबह में मो. सबुल उर्फ नसबूल की अपराधियों ने रुपए की लेन-देन को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। मृतक के पुत्र मो. राहुल आलम के शिकायत आवेदन पर पुरैनी थाना में तीन नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। छापेमारी टीम में पुरैनी थानाध्यक्ष राघव शरण, दारोगा राकेश कुमार, कुंदन पासवान, थाना के सशस्त्र बल एवं कर्मी शामिल थे।