Khan Sir Health Update: बिहार के प्रसिद्ध कोचिंग संचालक खान सर की सेहत को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. दरअसल, बीपीएससी ऑफिस पर प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं पर लाठीचार्ज की घटना के बाद खान सर खुद सड़क पर उतर आए थे. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई थी. हालांकि, पुलिस ने इस तरह की खबरों को अफवाह बताते हुए खान सर की गिरफ्तारी का खंडन किया था. इसके बाद खान सर की अस्पताल से तस्वीरें सामने आईं. खान सर का ICU में इलाज चल रहा है. इसकी पुष्टि प्रभात मेमोरियल हीरामती हॉस्पिटल के एमडी ने की है.
डॉक्टर ने बताया कि खान सर को डिहाइड्रेशन और तेज बुखार की शिकायत पर भर्ती कराया गया था. उनको स्पेशल केयर यूनिट में रखा गया है. उन्हें ऑक्सीजन का सपोर्ट दिया गया है और ग्लुकोज भी चढ़ाया जा रहा है. डॉक्टर ने कहा कि कुछ टेस्ट होने हैं, उनका रिजल्ट सही आने पर खान सर को आज यानी रविवार (8 दिसंबर) को डिस्चार्ज किया जा सकता है. डॉक्टर ने बताया कि खान सर का शरीर काफी डिहाईड्रेट हो चुका है, जिसकी वजह से उनको स्लाइन चढ़ानी पड़ रही है.
उधर बीपीएससी नॉर्मलाइजेशन विवाद में खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अफवाह फैलाने को लेकर उनके कोचिंग संस्थान के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर गर्दनीबाग थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस का आरोप है कि इस हैंडल के जरिए खान सर की गिरफ्तारी का भ्रामक पोस्ट किया गया था. अभ्यर्थियों को भड़काने हेतु भड़काऊ, तथ्यहीन, एवं हिंसा की स्थिति उत्पन्न करने वाले पोस्ट डालने का आरोप है. सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी
