Kosi Live-कोशी लाइव Khagaria News: स्कूल में हो रहा था गंदा काम, छात्र ने देखा तो उतारा मौत के घाट; डायरेक्टर-प्रबंधक पर FIR दर्ज - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, December 20, 2024

Khagaria News: स्कूल में हो रहा था गंदा काम, छात्र ने देखा तो उतारा मौत के घाट; डायरेक्टर-प्रबंधक पर FIR दर्ज


अलौली (खगड़िया)। अलौली की सहसी पंचायत स्थित लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल में मंगलवार को मृत अवस्था में मिले तीसरी कक्षा के छात्र आदित्य कुमार (09) की हत्या की गई थी। स्वजन का आरोप है कि आदित्य ने स्कूल में गंदा काम होते देख लिया था।

इसी कारण स्कूल प्रबंधन ने शिक्षकों और कर्मियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया और अपने बचाव के लिए इसे आत्महत्या बताने लगे।

मामले में खगड़िया नगर परिषद की सभापति अर्चना कुमारी के पति सह स्कूल के डायरेक्टर-प्रबंधक ज्योतिष मिश्रा और शिक्षक नेता मनीष सिंह सहित पांच लोगों को नामजद किया गया है। अन्य आरोपितों में प्राचार्य अनुराग मिश्रा उर्फ सोनू मिश्रा, राजीव चौहान और नवगछिया के मड़वा निवासी पंकज मिश्रा व चार अज्ञात शामिल हैं।

पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज

अलौली थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक छात्र आदित्य की मां बबीता देवी की लिखित शिकायत पर पांच नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। आरोपितों में एक पंकज मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है।

'स्कूल में गलत काम होता था, जिसे आदित्य ने देख लिया...'

आदित्य की मां बबीता देवी आरोप लगाया गया है कि स्कूल में गलत काम होता था, जिसे आदित्य ने देख लिया था। इसी बात का भय आरोपितों को था कि आदित्य कहीं स्कूल में हो रहे कु-कृत्य की बात बाहर के लोगों को न बता दे। आदित्य स्कूल के हास्टल में रहता था। मगर इस डरावनी सच्चाई के भय से वह हास्टल से घर चला आया।

मां ने बताया कि आदित्य स्कूल नहीं जाना चाहता था। वह काफी डरा हुआ था। घटना के दिन मंगलवार की सुबह उसे स्कूल भेजा गया। जहां आरोपितों ने साजिश रच गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इधर, घटना के बाद से लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल बंद है। लदौरा गांव में लोगों के बीच विजय यादव के इकलौते पुत्र आदित्य के निर्मम हत्या से आक्रोश व्याप्त है।

'मामले की छानबीन की जा रही'

थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। मालूम हो कि आरोपितों में एक मनीष कुमार सिंह शिक्षक नेता होने के साथ ही जन सुराज पार्टी के भी नेता हैं। बुधवार को अलौली बीडीओ प्रेम कुमार यादव और थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार की उपस्थिति में सील किए गए लूसेंट इंटरनेशनल स्कूल का ताला खोला गया।

बीडीओ प्रेम कुमार यादव ने बताया कि पुलिस अनुसंधान को लेकर ताला खोला गया है। अनुसंधान बाद फिर से स्कूल में पुलिस-प्रशासन की उपस्थिति में ताला जड़ दिया गया। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर मनीष कुमार, काजल कुमारी, एएसआइ पिंकू कुमार मौजूद रहे।

इधर, स्कूल के प्रबंधक ज्योतिष मिश्रा ने कहा कि राजनीतिक साजिश के तहत हमलोगों को फंसाया जा रहा है। सीसीटीवी का अवलोकन किया जाए। उक्त छात्र हास्टल में रहता था और हेंगर में लटक कर आत्महत्या कर ली।