लेकिन कुछ सालों में इस राज्य की तस्वीर काफी बदल गई है. धीरे-धीरे इस राज्य को टूरिज्म हब में बदला जाने लगा है. अब बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राज्य के एक और जिले की तस्वीर बदलने का ऐलान किया है.
बिहार में कई जिले हैं, जो पूरी दुनिया के पर्यटकों के बीच मशहूर है. इसमें बोधगया और राजगीर शामिल है. लेकिन अब एक और जिले की तस्वीर बदलने वाली है. राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ऐलान किया है कि राजगीर के बाद अब सहरसा में राज्य का दूसरा गिलास ब्रिज बनने वाला है. मतस्यगंधा झील के डेवलपमेंट के लिए सरकार 97.61 करोड़ रुपये खर्च करेगी और करमचक इको-टूरिज्म एडवेंचर हब बनाने के लिए 49.51 करोड़ पास किये जाएंगे. इस दौरान झील पर कई तरह के आकर्षक संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा.
बनेगा एक और गिलास ब्रिज
इस योजना के तहत सहरसा में एक और गिलास ब्रिज बनाया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने भी अपना खजाना खोल दिया है. उपमुख्यमंत्री ने योजना की जानकारी देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को भी धन्यवाद किया. सम्राट चौधरी ने बताया कि इस योजना से ना सिर्फ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि रोजगार के कई नए अवसर शुरू होंगे. इसका सीधा असर बिहार की अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा.
दिखेगा अद्भुत नजारा
इस प्रोजेक्ट के तहत झील का कायाकल्प किया जाएगा. झील के अंदर भी कई तरह की संरचनाओं का निर्माण किया जाएगा. इसमें गिलास ब्रिज के अलावा कई घाट, टॉयलेट ब्लॉक, फ़ूड कोर्ट, पार्किंग, म्यूजिकल फाउंटेन आदि बनाए जाएंगे. एक तरह से इसे पूरी तरह से थाईलैंड और पटाया जैसे इंटरनेशनल टूरिस्ट स्पॉट की तरह बनाया जाएगा.