सहरसा में महायोगिनी मेला का आयोजन आगामी 20 दिसंबर से आयोजित किया जाएगा। श्री रक्तकाली चौष्ठ योगिनी मंदिर के व्यवस्थापक कुमार हीरा प्रभाकर ने बताया कि इस मेले में राजस्थान, बंगाल, झारखंड, असम और उत्तर प्रदेश के दुकानदार अपने अपने स्टॉल लगाएंगे। इसके साथ ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक महीने तक लगने वाले मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कार्रवाई तेज हो गई है।
उन्होंने कहा कि डाक की बोली के बाद 13 दिसंबर को जिला विकास भवन सभा कक्ष में आयोजन किया जाएगा। इसमें सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को मेला का आयोजन करने के लिए बंदोबस्ती निर्गत दी जाएगी। बता दे कि साल 2023-24 में मेले का आयोजन खुली डाक के माध्यम से सुरक्षित जमा राशि 38 लाख 50 हजार रुपए के आधार पर किया गया था। लेकिन मेला का ठेका 41 हजार से अधिक था। अब इस साल 10% की बढ़ोतरी के बाद मेला का ठेका दिया जायेगा। सहरसा में साल 2001 से महायोगनी मेला आयोजित किया जा रहा है। व्यवस्थापक ने कहा कि मेला जहां दीपावली और छठ के समापन लगता था।