Kosi Live-कोशी लाइव SAHARSA/50 हजार का इनामी अपराधी हीरा यादव गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, November 26, 2024

SAHARSA/50 हजार का इनामी अपराधी हीरा यादव गिरफ्तार


सहरसा के सोनवर्षा पुलिस ने कुख्यात अपराधी हीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इसके खिलाफ सहरसा और मधेपुरा के कई थानों मे हत्या लूट समेत कई मामले दर्ज है। इसके साथ ही इसके नाम पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सोमवार की देर शाम सिमरी बख्तियारपुर थाना में प्रेसवार्ता कर जानकारी दी।

एसपी हिमांशु ने बताया कि वांछित फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुप्त सूचना मिली कि जिले के सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के जम्हारा गांव निवासी हीरा यादव जो कि 50 हजार का इनाम अपराधी है। वह अपने पैतृक घर पहुंचा हुआ है। सूचना के बाद सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल के एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के चण्डी स्थान के पास हीरा यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी हिमांशु ने बताया कि हीरा यादव की पुलिस को बहुत दिनों से तलाश थी। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ सहरसा जिले के सोनवर्षा राज, बसनही, सौर बाजार और मधेपुरा जिले के कई थाना में हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में आठ मामले दर्ज है।