मधेपुरा के पुरैनी थाना क्षेत्र के मकदमपुर और कलाकन के बीच सोमवार की देर शाम बदमाशों ने एक निजी फाइनेंस कर्मी को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसे चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया।
घटना के बारे में बताया गया कि सहरसा के सौरबाजार थाना क्षेत्र निवासी शीतल साह के बेटे बेचन साह चौसा में भारत फाइनेंस कंपनी में फील्ड स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं। सोमवार की देर शाम वह मकदमपुर व अन्य क्षेत्र से दौरा कर वापस चौसा स्थित अपने कार्यालय आ रहे थे। बताया जाता है कि कर्मी पर लूट की नीयत से हमला हुआ है।
दाएं कंधे में लगी गोली
मकदमपुर में बदमाशों ने फाइनेंस कर्मी पर गोली चला दी। गोली बेचन के दाएं कंधे में लगी है, जिसे घटना के बाद आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चौसा में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां मौजूद डॉ. निर्मल कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया।
लोगों ने बताया है कि बदमाशों ने लूट की नीयत से गोली चलाई थी। अपराधियों की गोली से बचने के दौरान उनकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुरैनी के प्रभारी थाना अध्यक्ष राकेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। फिलहाल घायल व्यक्ति का इलाज भागलपुर में चल रहा है। इस मामले में अभी थाना को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
