Kosi Live-कोशी लाइव BIHAR/दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर से गहने लेकर प्रेमी संग हुई फरार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 18, 2024

BIHAR/दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया पर हुआ प्यार, घर से गहने लेकर प्रेमी संग हुई फरार


भागलपुर जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के तिलकपुर पंचायत के एक गांव में दो बच्चों की मां को सोशल मीडिया के जरिए एक युवक से प्यार हो गया. जिसके बाद प्यार में पड़ी महिला ने अपने आशिक के लिए पति और बच्चों को छोड़ दिया.


इसके साथ ही वह घर में मौजूद सोने और चांदी के गहने को लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई. पत्नी के गायब होने के बाद पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

पिछले दो साल से ठीक नहीं चल रहा था रिश्ता

पुलिस को दिए आवेदन में पति ने बताया कि वह ज्वेलरी का दुकान चलाता है. पिछले दो साल से उसका पत्नी के साथ रिश्ता अच्छा नहीं था. दोनों के बीच अक्सर विवाद चलता रहता था. झंगड़ा-झंझट से बचने के लिए वह अपनी पत्नी से परहेज करता था. कारोबार के सिलसिले में वह अक्सर घर से बाहर रहता था और दोनों के बीच बात भी नहीं के बराबर होती थी.

पिछले कुछ महीने से फोन पर बातें करती थी महिला

पति ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी पिछले कुछ महीने से वह एक नंबर पर बातें किया करती थी. जब उससे कुछ पूछा जाता था तो वह झगड़ा करने लगती थी और युवक के बारे में कुछ नहीं बताती थी. वह पांच नवंबर को बेटे के साथ बाजार गई और अपने प्रेमी से साथ भाग गई. साथ ही उसकी दुकान से सोने-चांदी की ज्वेलरी ले गई. इस पूरे मामले पर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि पति ने जो आवेदन दिया है उसके आधार पर कार्रवाई की जा रही है.