Kosi Live-कोशी लाइव Bihar News:मुठभेड़ के बाद अपराधी निर्मल यादव गिरफ्तार - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, November 18, 2024

Bihar News:मुठभेड़ के बाद अपराधी निर्मल यादव गिरफ्तार


गड़िया के कुख्यात अपराधी निर्मल यादव को एसटीएफ और खगड़िया जिला पुलिस की टीम ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। उसे बेलदौर इलाके से गिरफ्तार किया गया है। एसटीएफ और पुलिस टीम को सूचना मिली कि मधेपुरा का इनामी अपराधी प्रिंस कुमार गिरोह के निर्मल समेत अन्य अपराधी उदाकिशुनगंज इलाके में एक संस्थान से कैश लूटने की साजिश रच रहे हैं।

इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी शुरू की तो निर्मल ने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ देर के मुठभेड़ के बाद निर्मल यादव को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, चार अन्य अपराधी भाग गए। निर्मल के पास से एक देसी पिस्टल, 13 कारतूस, तीन बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ खगड़िया के बेलदौर समेत विभिन्न थानों में हत्या, चोरी, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। वह मूल रूप से बेलदौर के पीरनगर का रहने वाला है। एसटीएफ के समय रहते की गई कार्रवाई से कैश लूट की बड़ी वारदात विफल हो गई। प्रिंस कुमार गिरोह मधेपुरा समेत आसपास के जिलों में लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक कुख्यात गिरोह है। इसमें कई स्थानीय अपराधी जुड़े हुए हैं।