सहरसा। थाना से कुछ कदम की दूरी पर स्थित मोबाइल दुकान का शटर तोड़कर चोरों ने मंगलवार की रात लगभग साढ़े चार लाख का मोबाइल और 10 हजार नकद की चोरी कर ली। चोरी की जानकारी मिलने पर बुधवार को पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
सत्यम टेलीकॉम के संचालक सिटू कुमार चौधरी ने बताया कि बुधवार की सुबह पड़ोस के दुकानदार के द्वारा शटर का ताला टूटा रहने की सूचना दी गई। दुकान पर पहुंचकर दुकान खोले तो मोबाइल, लैपटॉप और नकद रुपये गायब था। उन्होंने बताया कि 35 स्मार्ट फोन जिसका कीमत करीब साढ़े तीन लाख, विभिन्न कंपनियों की का कीपेड मोबाइल जिसकी करीब 50 हजार व अन्य सामग्री कीमत करीब बीस हजार, लेपटॉप करीब तीस हजार एवं नगद राशि करीब दस हजार रुपए चोरी किया लिया। बताया कि 10 नवंबर 2019 को भी चोरों ने चोरी कर लिया था। जिसका उद्भेदन नहीं हो पाया है। थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रहा है।