सहरसा। आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर बदमाशों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने अबतक 58 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा है। जिसमें सीसीए तीन के तहत 57 पर एवं 12 के तहत एक का नाम भेजा गया है। प्रस्ताव की स्वीकृति होने के बाद सीसीए तीन के तहत इन बदमाशों को जिला बदर किया जा सकता है।
एसपी द्वारा भेजे गये प्रस्ताव में महपुरा के राहुल सिंह, शंभू खिरहर, भेड़धरी के विद्यानंद शर्मा, बासुकी पांडेय, परमिनियां के विनीत कुमार, धगजरी भरौली के दीपक कुमार, बलुआहा के विलास यादव, सराही के किशोर कुमार शर्मा, भरौली के सुलटेन सिंह, अतलखा के कमकम यादव, दोतारा के पोलटिस मंडल, मरिया के आशीष कुमार, दोतारा के बुचन मंडल, माठा के रणवीर कुमार, सलखुआ गोठ के दिलीप यादव, टेंगहरा के बंदर यादव उर्फ धर्मेंद्र यादव, ऐनी के राजू सिंह, मोहनियां के दिलीप यादव, भौरा के मनोज सादा, अरसी के ब्रजेश यादव शामिल हैं। इसी तरह कोपरिया के रणवीर यादव, आजाद नगरगंज के मुरारी सिंह, सैनी टोला सिमरी के रामकलेश साह, मुकेश यादव, पिटू भगत, पंकज कुमार, पंचगछिया के बंटी सिंह उर्फ राजेश सिंह, संजय सिंह, भजनपट्टी के ललन यादव, लहोनी के मो. जकरिया, ठाढ़ी के गौरी यादव, अर्राहा के चंदन यादव, भवटिया के अमित कुमार, नवटोलिया सौरबाजार के अजय पासवान, खिररही के राणा यादव, अर्राहा के बौआ यादव उर्फ अरविद यादव, इनरवा के सागर यादव उर्फ डोमी यादव, दिबरा के मो. सोहराब अली, झरवा के ललन मुखिया, झाड़ा के ठिठर पासवान, चंद्रायण के मो. अकबर मियां, जोड़ी के ललन यादव, ठुठा के साहेब पासवान, टिकोलवा के प्रेमलाल सादा, जंगबहादुर सादा, भजनपट्टी के अजीत कुमार, लहौना के मो. मुक्ति, ठुठा के हरेराम पासवान, लहोना के मो. जफर, झाड़ा के प्रकाश मुखिया उर्फ प्रगास मुखिया, पतरहा के अवधेश यादव उर्फ सज्जन यादव, भरना टोला सुहथ के फूलो यादव, बन्नीबासा काशनगर के बिजो यादव, मनोज यादव, गाजीपैता के संजय यादव, खजुराहा के नरेश यादव एवं रखोता के खतन यादव का नाम सीसीए थ्री लगाने के लिए भेजा गया है।
बाइट
सभी थाना से लगातार बदमाशों की सूची भेजी जा रही है। जिसके आधार पर सीसीए का प्रस्ताव भेजा जा रहा है। इसकी संख्या में वृद्धि हो सकती है।
राकेश कुमार, एसपी, सहरसा।