Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कोसी कमिश्नरी का पहला रेडियोलॉजिस्ट सेंटर का मधेपुरा सांसद ने सहरसा में किया उद्धघाटन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, June 28, 2020

सहरसा।कोसी कमिश्नरी का पहला रेडियोलॉजिस्ट सेंटर का मधेपुरा सांसद ने सहरसा में किया उद्धघाटन


*कोसी कमिश्नरी का पहला रेडियोलॉजिस्ट सेंटर का मधेपुरा सांसद ने सहरसा में किया उद्धघाटन*



सहरसा - कोशी कमिश्नरी का पहला रेडियोलॉज़ी केंद्र का उद्धघाटन मधेपुरा सासद दिनेश चंद्र यादव ने सहरसा के गांधी पथ में फीता काटकर किया। मौजूद मधेपुरा सासद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि कोशी कमिश्नरी का पहला रेडियोलॉजी बनने से यहाँ के आम नागरिकों को अब पटना, दिल्ली नही जाना पड़ेगा ओर इसी को देखते हुए सूर्या हॉस्पिटल के संस्थापक डॉo विजय शंकर ने इसका शुरूआत किया है। अब कोशी के तमाम जाँच इसी रेडियोलॉज़ी में होगा। उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि जब कोरोना जैसे महामारी में सारे मन्दिर और मस्जिद में ताला लटका पड़ा था, उस वक्त धरती के भगवान यानी डॉक्टर का हॉस्पिटल हर सुविधा देने में आगे आए और इसी परिश्रम का फल आज कोशीवासियो को देखने को मिला। वही मौजूद सूर्या हॉस्पिटल सह रेडियोलॉज़ी के संस्थापक डॉo विजय शंकर ने मीडिया को बताए कि इस सेंटर में पूरी रेडियोलॉजिस्ट है। इस सेंटर में एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड और हायर सिटीस्केन और हर सुविधा उपलब्ध कराई गई। डॉo विजय शंकर ने बताया कि अभी तक ऐसी सुविधा कोशी कमिश्नरी में ऐसा नही था। इस सुविधा के लिए पटना भेजा जाता था। जिसको देखते हुए मैंने रेडियोलॉजिस्ट सेंटर की शुरुआत की है।