Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।पीजी का परीक्षा फार्म भरने की बढ़ी अवधि, बिना मास्क के कॉलेज में इंट्री नहीं - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

सहरसा।पीजी का परीक्षा फार्म भरने की बढ़ी अवधि, बिना मास्क के कॉलेज में इंट्री नहीं


सहरसा। अनलॉक-वन के दौरान भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने कई वर्गों में परीक्षा फार्म भराना शुरू कर दिया है। शहर के एमएलटी सहरसा कॉलेज सहित अन्य महाविद्यालयों में विभिन्न वर्गों में छात्र-छात्राओं से परीक्षा फार्म भराया जा रहा है। पीजी सत्र 2018-20 के प्रथम सेमेस्टर एवं 17-19 के चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भराया जा रहा है। परीक्षा फार्म भराने को लेकर कॉलेज में छात्र-छात्राओं की भीड़ बढ़ गई है। परीक्षा फार्म भरने को लेकर अब पीजी के लिए विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने की अवधि 7 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इससे छात्र-छात्राओं को बहुत बड़ी राहत मिली है। वहीं बीसीए का परीक्षा फार्म 29 जून 20 तक भराया गया। वहीं बीएड परीक्षा फार्म विलंब शुल्क के साथ 3 जुलाई 20 तक कर दिया गया है। एमएलटी सहरसा कॉलेज में परीक्षा फार्म भरने के लिए काउंटरों पर भीड़ बढने लगी है। इंटर व बीए प्रथम खंड में नामांकन शुरू नहीं किया गया है। क्योंकि सीबीएसई मैट्रिक व इंटर की परीक्षा अवरूद्ध रहने के कारण अब तक इसका परिणाम नहीं निकला है।

----------------------

बिना मास्क के कॉलेज में इंट्री नहीं

एमएलटी सहरसा कालेज के प्राचार्य डा. डीएन साह ने कहा कि बिना मास्क के कॉलेज में इंट्री नहीं दिया जा रहा है। सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म भरते वक्त शारीरिक दूरी का पालन करवाया जा रहा है। काउंटर के सामने एक मीटर की दूरी पर पंक्ति में लगकर परीक्षा फार्म भराया जा रहा है। पीजी एवं बीएड का परीक्षा फार्म भरने की तिथि विलंब शुल्क के साथ जुलाई के प्रथम सप्ताह तक बढा दी गयी है।