सहरसा। सरकार कें निर्देश के आलोक में रानीबाग स्थित बिजली कार्यालय के समीप एनएच 107 पर आने-जाने वाले बसों, ऑटो, बाइक की चेकिग की। इस दौरान मास्क नहीं लगाने वाले यात्रियों, चालकों को मास्क लगाने की अपील करते हुए मास्क का वितरण भी किया गया। एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एएसडीएम अश्विनी कुमार, एसडीपीओ मृदुला कुमारी, बीडीओ मनोज कुमार, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने अभियान के दौरान लोगों को मास्क लगाने के प्रति जागरूक भी किया। एसडीओ ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जो यात्री मास्क नहीं लगाएंगे उन्हें गाड़ी में नहीं बैठाए। पदाधिकारियों ने रानी बाग एवं नगर पंचायत के माल गोदाम व मुख्य बाजार के दुकानों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और शारीरिक दूरी के लिए लोगों को जागरूक किया। दुकानदारों को भी निर्देश दिया कि ग्राहकों को मास्क लगाने के लिए जागरूक करे। एसडीओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए फेस मास्क का प्रयोग खुद की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। उन्होंने घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने व शारीरिक दूरी के पालन का आग्रह किया। अभियान में गौतम कुमार, विकास, शंभू नाथ झा, गजेंद्र यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।
Tuesday, June 30, 2020
सहरसा।मास्क लगाने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान
कोशी लाइव
खबरों की सुझाव और विज्ञापन देने के लिए अभी संपर्क करें!Editor: Amar Akky
WhatsApp No:9570452002
