बेगूसराय: अज्ञात बदमाशों ने शनिवार की रात किऊल स्टेशन के समीप से बरौनी के मालती गांव के लिए स्कॉर्पियो की बुकिग की और रास्ते में ही चालक की हत्या कर स्कॉर्पियो लेकर खगड़िया की तरफ भाग निकले। फुलबड़िया पुलिस ने रविवार की सुबह किरतौल चौर स्थित मुजौना गांव के समीप से सिर में गोली लगा अज्ञात शव बरामद किया। शव की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के महेशलेटा गोडीह निवासी कपिलदेव यादव के 53 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार के रूप में की गई है। लूटी गई स्कॉर्पियो खगड़िया पुलिस ने एक पेट्रोल पंप से लावारिस हालत में बरामद कर ली है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजनों को सौंप दिया है।
लखीसराय से स्कॉर्पियो की हुई थी ऑनलाइन बुकिग:
फुलबड़िया थानाध्यक्ष सुमंत कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह अज्ञात शव बरामदगी के बाद जब शव की पहचान हुई तो लूटकांड का पर्दाफाश हुआ।
फोन डिटेल व सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी पुलिस:
स्कॉर्पियों की ऑनलाइन बुकिग कराने वालों ने पहचान से संबंधित कोई कागजात जमा नहीं किया था। बुकिग कराने वाले लोगों को मोबाइल डिटेल व कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगा है जिसके आधार पर पुलिस हत्यारों तक पहुंचने की कवायद में जुट गई है। वहीं वाहन मालिक ने पुलिस को जीरोमाइल में चालक को उतारने की बात कही है। चालक की हत्या अगर जीरोमाइल में की गई तो शव किरतौल के मुजौना गांव तक कैसे पहुंचा यह जांच का विषय है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोबाइल डिटेल के आधार पर गढहरा थाना क्षेत्र के एक युवक का सुराग मिला है जिसकी पड़ताल की जा रही है। समाचार प्रेषण तक पुलिस चालक की हत्या में शामिल बदमाशों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
