Kosi Live-कोशी लाइव बिहार/कटिहार:पेशाब करने रुका चालक, स्कार्पियो लेकर फरार हो गए दो बदमाश - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Tuesday, June 30, 2020

बिहार/कटिहार:पेशाब करने रुका चालक, स्कार्पियो लेकर फरार हो गए दो बदमाश


कटिहार। एनएच 31 पर कुरसेला थाना क्षेत्र के कबीर मठ के समीप मंगलवार की सुबह बोलेरो से पहुंचा दो बदमाश एक स्कार्पियो लेकर फरार हो गया। वारदात उस समय हुई, जब स्कार्पियो का चालक सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पेशाब कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही एक बोलेरो से दो युवक उतरा और स्कार्पियो पर सवार होकर फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो चालक सह गया जिले के मंगलागुड़ी निवासी राजेश कुमार गुप्ता (बीआर 02 पीए 7385) स्कार्पियो लेकर पूर्णिया के जानकी नगर से गया वापस लौट रहा था कि इसी दौरान पेशाब लगने पर वह कबीर मठ के समीप एनएच 31 सड़क के किनारे गाड़ी लगाकर पेशाब करने लगा। इसी दौरान गेड़ाबाड़ी की ओर से आ रही एक बोलेरो, स्कार्पियो के पास रूकी और बोलेरो से दो युवक उतरा। स्कार्पियो पर बैठकर चलते बना। चालक स्कार्पियो में भी चाभी लगा छोड़ दिया था। बाद में स्कार्पियो चालक ने कुरसेला थाना पहुंच कर आपबीती बताई। कुरसेला पुलिस ने चालक के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। पुअनि महेन्द्र सिंह ने बताया कि घटना सुबह सात बजे की है। स्कार्पियों चालक को साथ लेकर वाहन का पीछा किया गया, लेकिन तब तक अपराधी शायद काफी दूर निकल गया था। उन्होंने कहा कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।