Kosi Live-कोशी लाइव सुपौल: बाइक सवार दंपति को गाड़ी ने मारी ठोकर, इलाज के अभाव में महिला की मौत - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Sunday, June 28, 2020

सुपौल: बाइक सवार दंपति को गाड़ी ने मारी ठोकर, इलाज के अभाव में महिला की मौत


सुपौल जिले के मरौना-निर्मली सड़क में तौफिर गांव के पास शनिवार की देर रात बाइक सवार दंपती को वाहन ने ठोकर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत मौके पर हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। ठोकर मारने वाला चालक वाहन सहित फरार हो गया।

जानकारी अनुसार सरौजाकोनी वार्ड 12 के शिवन यादव पत्नी सिकल देवी(26) का इलाज कराने बाइक से झंझारपुर गए थे। इलाज कराकर दोनों वापस घर लौट रहे थे। तौफिर गांव के पास पीछे से किसी बड़े वाहन ने उनकी बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। बाइक सवार दंपती घायल होकर सड़क पर गिर गए। सिकल देवी की मौत घटनास्थल पर ही हो गईं। शिवन यादव घायल होकर बीच सड़क पर छटपटा रहा।

इसी क्रम में निर्मली के तरफ से आ रहे एक बाइक चालक ने सड़क पर बाइक के नीचे छटपटाता हुआ घायल शिवन को देखा। राहगीर ने अपनी बाइक खड़ी कर शिवन को बाइक के नीचे बाहर निकला और होश में लाया। मदद कर रहा बाइक चालक उस रास्ते जा रहे अन्य वाहन चालकों को आवाज देकर मदद के लिए बुलाता रहा लेकिन कोई नही रुका सभी भागते रहा। इसके बाद डर से मदद कर रहा बाइक चालक भी घायल और मृतका को छोड़कर भाग गया लेकिन उसने बेलहा गांव के पास ग्रामीणों को घटना की जानकारी दे दी। इसके बाद ग्रामीणों ने पंहुचकर घायल शिवन को निर्मली पीएचसी में भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचना दिए। थानाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद चौपाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।