Kosi Live-कोशी लाइव पूर्णियां/पटना:सुशांत सिंह राजपूत को सलमान खान गैंग से एक महीने से मिल रही थीं धमकियां, बदल डाले थे 50 सिम कार्ड: लोकगायक का आरोप - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Monday, June 29, 2020

पूर्णियां/पटना:सुशांत सिंह राजपूत को सलमान खान गैंग से एक महीने से मिल रही थीं धमकियां, बदल डाले थे 50 सिम कार्ड: लोकगायक का आरोप


पटना/पूर्णिया
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत मामले में हर रोज नए-नए दावे किए जा रहे हैं। बिहार के इस अभिनेता की मौत को भाई-भतीजाबाद और बॉलीवुड में कुछ खास स्टॉर्स के एकाधिपत्य को जोड़कर देखा जा रहा है। इसी बीच बिहार के लोकगायक सुनील छैला बिहारी ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में अभिनेता सलमान खा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

सुनील छैला बिहारी ने यूट्यूब पर वीडियो संदेश जारी कर आरोप लगाया है कि सुशांत सिंह राजपूत को पिछले एक महीने से धमकियां मिल रही थी। उन्होंने आरोप में कहा है कि पिछले कुछ महीने से सुशांत सिंह राजपूत बहुत परेशान चल रहे थे। लगतार धमकियां मिलने की वजह से सुशांत सिंह राजपूत परेशान थे। धमकियों का आलम यह था कि वह लगातार अपना मोबाइल सिम कार्ड बदल रहे थे। सुशांत ने एक महीने में करीब 50 बार सिम कार्ड चेंज किया था।

सुनील छैला बिहारी ने आरोप लगाया कि सिम कार्ड बदलने के बाद भी धमकियों का आना बंद नहीं हुआ। लोकगायक का आरोप है कि सुशांत के दोस्त संदीप सिंह हर बार नए सिम कार्ड का नंबर धमकी गैंग यानी सलमान खान एंड गैंग को बता देते थे। इसके बाद सलमान खान अपने गुंडों के माध्यम से सुशांत को कॉल करके धमकियां दिलवाते थे। इसी वजह से सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या हत्या हुई। इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए।
  • मौनी रॉय ने शेयर की पार्टी की वो तस्वीरें, जिनमें सुशांत और अंकिता भी हैं

    मौनी रॉय ने शेयर की पार्टी की वो तस्वीरें, जिनमें सुशांत और अंकिता भी हैं

    हालांकि, मौनी राय ने इसे शेयर करते हुए केवल Remember लिखा है, लेकिन इसके साथ ढेर सारे डॉट्स और ब्लैक हार्ट भी हैं, जिससे साफ पता चलता है कि उनके पास कहने को बहुत कुछ है, लेकिन अब इसका कोई फायदा नहीं।
  • किसी पार्टी की है तस्वीर

    किसी पार्टी की है तस्वीर

    शायद यह किसी पार्टी की तस्वीर है, जिसमें सुशांत की सबसे क्लोज़ और एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं। हालांकि मौनी ने यह नहीं बताया है कि ये तस्वीरें कब की हैं।
  • सुशांत से मौनी की थी अच्छी बॉन्डिंग

    सुशांत से मौनी की थी अच्छी बॉन्डिंग

    बता दें कि मौनी और सुशांत कभी छोटे या बड़े पर्दे पर साथ नजर नहीं आए, लेकिन ये तस्वीरें इस बात की गवाह हैं कि उनकी बॉन्डिंग कभी अच्छी थी।
  • सुशांत के करियर की शुरुआत टीवी से

    सुशांत के करियर की शुरुआत टीवी से

    बता दें कि सुशांत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी जगत से की थी। उन्होंने एकता कपूर के टीवी शो 'किस देश में है मेरा दिल' से इंडस्ट्री में डेब्यू किया, लेकिन पॉप्युलैरिटी 'पवित्र रिश्ता' से मिली।
  •  

    साल 2013 में बॉलिवुड डेब्यू

    इसके बाद साल 2013 में फिल्म 'काई पो चो' से बॉलिवुड का सफर शुरू किया। बता दें कि सुशांत ने 14 जून 2020 को अपने मुंबई वाले घर पर खुदकुशी कर ली।


सुनील छैला बिहारी का आरोप है कि संदीप सिंह जैसे एक्टर को लगता है कि जब तक उन्हें सलमान खान, करण जौहर, एकता कपूर जैसे लोगों का साथ नहीं मिलेगा वे कुछ नहीं कर पाएंगे। इसलिए संदीप सुशांत की सारी जानकारी सलमान खान गैंग तक पहुंचाते थे।

अपने इस वीडियो संदेश को लेकर सुनील छैला बिहारी ने नवभारत टाइम्स.कॉम से फोन पर बातचीत में कहा कि वे चाहते हैं कि इंडस्ट्री में कोई और सुशांत राजपूत ना बने। उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री में बाहर से जाने वाले लोगों को एकजुट होने की जरूरत है और नेपोटिज्म को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ आवाज बुलंद करनी चाहिए। एक दो लोगों के विरोध करने से बात नहीं बनेगी। सुनील छैला बिहारी ने कहा कि इंडस्ट्री में गोविंदा जैसे कलाकार को नेपोटिज्म का शिकार होना पड़ा। अगर स्ट्रगलर और बाहरी कलाकार एकजुट रहेंगे तो स्वभाविक है कि इंडस्ट्री में हालात सुधरेंगे।

यहां बता दें कि सूत्रों के हवाले से मीडियो में खबरें आ चुकी है कि मुंबई पुलिस की प्रारंभिक जांच में भी पता चला है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले कुछ समय से लगातार सिम कार्ड बदल रहे थे। हालांकि इसपर अभी किसी पुलिस अधिकारी ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश किए जाने के बाद ही इन बातों का खुलासा किया जाएगा। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पांच डॉक्टरों की टीम ने पुष्टि की है कि सुशांत की राजपूत की मौत फंदे पर झूलने से हुई है।



इससे पहले सुनील छैला बिहारी ने आरोप लगाया था कि विवेक ओबराय, गोविंदा जैसे कलाकारों के साथ हुआ। इसके अलावा धर्मेंद्र जैसे दिग्गज अभिनेता कह चुके हैं कि बॉलीवुड में चाटुकारिता करनी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि नेपोटिज्म यानी भाई-भतीजावाद केवल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं भोजपुरी में भी है। उन्होंने आरोप लगाया कि 'ससुरा नाच ना चाहे' फिल्म से उन्हें नेपोटिज्म की वजह से ही हटा दिया गया था।