**
_ब्यूरो रिपोर्ट सहरसा_
नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड नं० 14 शिवपुरी अब भी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए तरस रहा है। आपको बता दें कि पुरे मुहल्ले में न रोड लाइट की व्यवस्था है और न ही जल निकासी के लिए नाला की व्यवस्था है। बरसात के समय में सड़क मार्ग पर पानी जमा रहने के कारण लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जर्जर सड़क के कारण हर वक्त दुर्घटना का संसय बना रहता है। रोड लाइट नहीं होने के कारण शाम के बाद रोड से गुजरने में लोगों को डर लगता है कि कहीं गिरकर चोटिल न हो जायें। कई मुहल्लेवासियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि वार्ड पार्षद जब से चुनाव जीत कर गए हैं वार्ड को देखने तक नहीं आये हैं। पुरे वार्ड जलमग्न है और देखने वाला कोई नहीं है। कोरोना काल में पानी जमा होने के वजह से संक्रमण का खतरा बढ़ता दिख रहा है और लोग दहशत में जी रहें हैं।
