Kosi Live-कोशी लाइव Covid-19 Update: बिहार में कोरोना के 60 नए केस, 1579 हुई मरीजों की संख्या - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Wednesday, May 20, 2020

Covid-19 Update: बिहार में कोरोना के 60 नए केस, 1579 हुई मरीजों की संख्या

पटना. बिहार में कोरोना के संक्रमण (Corona Epidemic) में लगातार इजाफा हो रहा है बुधवार की सुबह सेअब तक बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण के 60 नए मामले आ चुके हैं. इसके साथ ही प्रदेश में मरीजों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग से मिले पहले अपडेट में कोरोना के 54 नए मामले आए. जिन इलाकों में नए मामले सामने आए हैं उनमें भागलपुर में 12, बांका में 11, खगड़िया में 15, नालंदा में 6 गोपालगंज में एक, मधुबनी में 6 और सुपौल में 2 मामले हैं. इसके बाद दिन के दूसरे अपडेट में 6 नए मरीजों में भी कोरोना पाया गया और इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1579 हो गई.

तेजी से बढ़ रहे हैं मामले

बिहार में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को भी 2 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. अबतक राज्य में 51 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है.

नालंदा में 6 केस

नालंदा की बात करें तो जिले में फिर से कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं जिनमें 03 बिंद, 02 रहुई और 01 थरथरी का मरीज शामिल है. जिले में अबतक कोरोना के 78 मरीज मिल चुके हैं.

मंगलवार को आए थे 77 नए केस

मंगलवार को बिहार में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1519 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को जो 77 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें जहानाबाद के 30, कटिहार के 13, बेगूसराय के 12, कैमूर और भागलपुर के 05—05, औरंगाबाद के 04, अरवल के 03 तथा बक्सर, नवादा, जमुई, सुपौल और पटना के एक-एक मामले शामिल हैं.
विज्ञापन

9 की हो चुकी है मौत

गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना और वैशाली में 2-2 तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी और खगड़िया जिले में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.