तेजी से बढ़ रहे हैं मामले
बिहार में कोरोना के मरीजों का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार को भी 2 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो रही है. अबतक राज्य में 51 हजार से ज्यादा सैम्पल की जांच हो चुकी है.
नालंदा में 6 केस
नालंदा की बात करें तो जिले में फिर से कोरोना के 6 नए मरीज मिले हैं जिनमें 03 बिंद, 02 रहुई और 01 थरथरी का मरीज शामिल है. जिले में अबतक कोरोना के 78 मरीज मिल चुके हैं.
मंगलवार को आए थे 77 नए केस
मंगलवार को बिहार में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1519 हो गई थी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के मंगलवार को जो 77 नए मामले प्रकाश में आए हैं उनमें जहानाबाद के 30, कटिहार के 13, बेगूसराय के 12, कैमूर और भागलपुर के 05—05, औरंगाबाद के 04, अरवल के 03 तथा बक्सर, नवादा, जमुई, सुपौल और पटना के एक-एक मामले शामिल हैं.
विज्ञापन
9 की हो चुकी है मौत
गौरतलब है कि बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. पटना और वैशाली में 2-2 तथा मुंगेर, रोहतास, पूर्वी चंपारण, सीतामढी और खगड़िया जिले में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है.