Kosi Live-कोशी लाइव राष्ट्रीय:श्रमिक ट्रैन, दिल्ली टू सहरसा बिहार, स्क्रीनिंग के लिए लगी लंबी लाइन - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 21, 2020

राष्ट्रीय:श्रमिक ट्रैन, दिल्ली टू सहरसा बिहार, स्क्रीनिंग के लिए लगी लंबी लाइन


नई दिल्ली) बिहार के उपमुख्यमन्त्री सुशील कुमार मोदी ने बताया था कि अब से बिहार के प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के लिए हर रोज सौ ट्रेन चलेंगी । बिहार सरकार और केन्द्र सरकार के बीच हुए समझौते के अनुसार बिहार के बीस लाख प्रवासी श्रमिकों को घर लाने के लिये 800 ट्रेनों की व्यवस्था की गई है।

इस घोषणा के बाद आज दक्षिणी दिल्ली रिंग रोड लाजपत नगर के शहीद हेमू कल्याण सर्वोदय बाल विद्यालय पर सहरसा बिहार की ट्रैन में जाने से पूर्व प्रवासी श्रमिकों की स्क्रीनिंग की गयी। स्क्रीनिंग के लिए सुबह से ही लंबी कतार लग गई। लोग अपने बेग, पोटली लिए हुए घंटो कड़कड़ाती धूप में अपनी बारी की प्रतीक्षा में खड़े रहे।प्रशासन ने भीड़ को सम्हाल ने के लिए और लोगो की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ की महिला टुकड़ी लगाई हुई थी।

यात्रियों को स्टेशन तक पहुंचाने के लिए बसें लगी हुई थी। जिन जिन का स्क्रीनिंग होगया था ,उन्हे बसों में बिठा कर स्टेशन पहुंचाया जारहा था।

कडकडाती धूप में अपनी बारी की प्रतीक्षा करते 34 वर्षिय हरिओम कुमार चौधरी ने कोशी लाइव को बताया " हम बीस लोग है हमने घर जाने के लिए ऑनलाइन अप्पलाई किया था। हम सुबह छः बजे के आये हुए है,सहरसा बिहार जाना है।यह लाइन केवल सहरसा बिहार जाने बालो के लिए है।पटना का लोग भी यहाँ लग रहा है।लोगों को समझाओ पर समझताही नही है ,मानता ही नही है क्या करें? भूखों प्यासे खड़े है कोई बड़ा लोग आके बिस्किट पानी दे रहे है।"

दो बच्चों के साथ खड़े मुहम्मद सदरूल ने बताया " मुझे सहरसा के सगरीबकतापुर जाना है यहाँ दिल्ली में पटरी पर दुकान चलाता था।यहां लाकडाउन हो गया , दो महीने से बस ऐसा ही खाली कमरे में बंद है। दिल्ली सरकार बस दिल्ली बालों के लिए काम करता है।हम विहार के लोगों को नहीँ पूछता है। बिहार के लोगो के लिए कुछ नहीं कर रहा है।"

सहरसा को जाने के लिये जयेन्द्र यहां नरेला से किसी से पैसे लेकर टेम्पो से आये थे। यहाँ दस बारह साल से बाज़ार लगाॉते थे अब काम ही नही चल रहा है । अब तो कैसे गांव पहुँच जाय।" बस में स्टेशन के लिए बैठे जयेन्द्र की आंखों में खुशी थी।