Kosi Live-कोशी लाइव मधेपुरा/सिंघेश्वर:कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सेवा कर रहीं शिवानी - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Thursday, May 21, 2020

मधेपुरा/सिंघेश्वर:कोरोना वॉरियर्स बनकर लोगों की सेवा कर रहीं शिवानी

मधेपुरा। वैश्विक महामारी बन चुकी कोरोना के खिलाफ जंग में सिंहेश्वर की शिवनी लगातार अपना योगदान दे रही है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान शिवानी प्रखंड क्षेत्र के बस्तियों में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ राशन का भी वितरण कर रही है। शिवानी अग्रवाल ने बताया कि महामारी जैसी परिस्थिति में सभी लोगों का योगदान अहम हो जाता है। इसके लिए मैं प्रखंड क्षेत्र में संस्था की सहायता से लोगो के बीच मास्क, साबुन, राशन एवं महिलाओं के बीच सैनेटरी पैड का वितरण कर उनकी सहायता कर रही है। बताते चलें कि शिवानी लोगों की सहायता करने के साथ-साथ लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक भी कर रही है।