Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।खाना और नाश्ता में नहीं हो रही कोई कमी : डीएम - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 22, 2020

सहरसा।खाना और नाश्ता में नहीं हो रही कोई कमी : डीएम

सहरसा। प्रखंड मुख्यालय स्थित कन्या मध्य विद्यालय में संचालित क्वांरटाइन सेंटर का निरीक्षण जिलाधिकारी कौशल कुमार ने किया। डीएम ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को गुणवत्तापूर्ण खाना व नाश्ता उपलब्ध कराया जाए। इसमें किसी तरह की खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों एवं कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

डीएम ने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई एवं स्वच्छता मापदंडों का पालन करने का निर्देश दिया। सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी की कोताही पर कार्रवाई का संकेत दिया। विद्यालय परिसर में बागवानी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि इसी तरह पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने की आवश्यकता है। इस मौके पर बीडीओ विवेक रंजन, प्रमुख शमीम अख्तर पप्पू, सीओ अबू अफसर, बीआरपी धनंजय कुमार, श्यामल किशोर ठाकुर, राजेंद्र झा आदि मौजूद रहे।