Kosi Live-कोशी लाइव सहरसा।कंटेनमेंट जोन पर लगातार है अधिकारियों की नजर - Kosi Live-कोशी लाइव

KOSILIVE BREAKING NEWS

Friday, May 22, 2020

सहरसा।कंटेनमेंट जोन पर लगातार है अधिकारियों की नजर

सहरसा। कंटेनमेंट जोन और खासकर सहरसा शहरी क्षेत्र के सहरसा बस्ती पर जिला प्रशासन के अधिकारी लगातार नजर रख रहे हैं। सदर एसडीओ शंभूनाथ झा और एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में लगातार इस क्षेत्र में गश्त लगाई जा रही है। शुक्रवार को सदर एसडीओ ने गश्त के दौरान मुख्य सड़क पर किराना दुकान को बंद कराया। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन के लिए डीएम के पारित आदेश की अवहेलना पर संबंधित लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोराना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन हर स्तर पर प्रयास कर रहा है, परंतु आमलोगों की सहभागिता के बिना इसपर काबू पाना संभव नहीं है। उन्होंने आमलोगों को बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर खुद सुरक्षित रहने और दूसरों को सुरक्षित रखने के लिए घर में रहने की सलाह दी। दूसरी ओर कहरा प्रखंड के दिघिया, नरियार,सोनवर्षा प्रखंड के सहमौरा और सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड के चकमका पर भी प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं।